Questions and Answers on Everyday Science - Technical Next - Hindi & English

Technical Next - Hindi & English

Tech News | Review | Tips & Tricks | More.. In Hindi & English

Ads

PayOffers.in

Latest Update

LATEST UPDATES
» Asus ZenFone V» Nokia 9 Leaked» Panasonic Eluga Ray 500» How to Enable Multiple User Accounts on Any Android Device» 5 Best Chrome Extensions (Part 2)» 5 Best Chrome Extensions (Part 1)

Monday, September 29, 2014

Questions and Answers on Everyday Science

Everyday Science Questions And Answers


-------------------------------------------------------------
हेलो दोस्तों 'फ्री ज्ञान 4 आल' में आप का एक बार फिर से स्वागत है --
दोस्तों आज हम चर्चा करेंगे दैनिक विज्ञानं (Everyday Science) के कुछ प्रश्न और उत्तर पर तो सुरु करते है :-
-------------------------------------------------------------


Q:1 - मोमबत्ती की लौ (Flame) सदा ऊपर की ओर क्यों रहती है ?

उत्तर - लौ अपने आसपास की हवा को गरम कर देती है, जो (गरम होकर हलकी हो जाने के कारण) तेजी से ऊपर की और उठती है और लौ को भी अपने साथ ऊपर की ओर ले जाती है। 

Q:2 -  थर्मस में गर्म वस्तु गर्म और ठंडी वस्तु ठंडी क्यों रहती है ?

उत्तर - थर्मस की दो दीवारे होती है। भीतरी दीवार की बाहरी सतह और बहरी दिवार की भीतरी सतह पर चाँदी का लेप किया जाता है।  इन दोनों के बीच की हवा निकल दी जाती है। इसी कारण थर्मस में रखे पदार्थ की गर्मी विकरण (Radiation) अथवा संवहन (Convection) या संचालन (Conduction) से बाहर नही जा पाती। 

Q:3 - बिजली के बल्ब को तोड़ने पर धमाका क्यों होता है ?

उत्तर - बिजली के बल्ब में आंशिक वेक्यूम होता है, इसी कारण जब वह टूटती को खली स्थान को भरने के लिए बहार की हापा तेजी से दौड़ती है। 

Q:4 - हमें जल में थल की अपेछा अच्छी तरह से आवाज क्यों सुनाई देती है ?

उत्तर - ध्वनि तरंगे जल में थल की तुलना से अधिक तेजी से चल सकती है। अत: धरती की तुलना में जल में, आवाज अधिक अच्छी सुनाई देती है। 

Q:5 - पैराशूट की सहायता से आदमी पृथ्वी पर हवाई जहाज से आसानी से किस प्रकार आता है ?

उत्तर - मनुष्य पृथ्वी पर गुरुत्वाकर्षण सकती के कारण गिरता है। पैराशूट इस सकती के विपरीत प्रतिरोध पैदा करता है. अतः उतरने वाले आदमी की गति कम हो जाती है और वह आसानी से पृथ्वी पर उतर आता है। 

R. Chauhan

Coming Soon..... Wait... for next questions

1 comment:

  1. This Link will bring you to the post where you can find Multiple choice questions about Everyday science.

    ReplyDelete

Ads

PayOffers.in

Subscribe SMD News-Jara Hatke