हेलो दोस्तों Gmail के बारे में तो आप जानते ही होंगे जिसने email की दुनिया में yahoo और hotmail को पीछे कर दिया । क्योकि Gmail में yahoo और hotmail से कही ज्यादा फीचर है । और अगर आप Gmail यूज़ करते है तो आपके लिए एक गुड न्यूज़ है की आप अपने गलती से भेजे हुए mail को वापिस बुला सकते हो । है न हैरानी की बात । तो आईये सीखते है ।-
इसके लिए आपको कुछ steps फॉलो करने पड़ेंगे :-
Step-1. सबसे पहले अपने Gmail में कोने में गियर आइकॉन होगा उसको क्लिक करे ।
Step-2. उसके बाद Settings पर क्लिक करे ।
Step-3. फिर आपके सामने एक विंडो सी खुलेगी वहा पर Labs लिखा होगा उस पर क्लिक करे ।
Step-3. फिर स्क्रॉल डाउन करे और Undo Send खोजे फिर enable पर क्लिक करे ।
Step-4. फिर आप जब भी mail भेजेंगे तो आपके सबने एक आयसी पट्टी से खुलेगी और अगर आप को लगे की आप ने mail गलत या गलत जगह भेजी है तो undo पर क्लिक कर दे आपकी की आपके पर वापस चली आयेगी।
R. Chauhan
No comments:
Post a Comment