How To Connect WiFi For Free [100% Works] - Technical Next - Hindi & English

2017-26-08-09-24-38

Tech News | Review | Tips & Tricks | More.. In Hindi & English

Ads

.com/blogger_img_proxy/

Saturday, March 11, 2017

demo-image

How To Connect WiFi For Free [100% Works]

wi-fi-1655553_1920+%25281%2529

Hey दोस्तों किसी ज़माने में हमारी requirements  हुआ करती थी - रोटी कपडा और माकन । लेकिन अब इसमें एक चीज़ और जुड़ गयी है वो है internet । जी हाँ दोस्तों आज के ज़माने में सभी लोगो को इन्टरनेट चाहिए (not really) और वो भी free में लेकिन मैं आप को बता दूँ की दुनिया में कोई भी चीज़ फ्री नही होती । खैर छोड़िये इन सब बातों को और काम की बात पर आते हैं । आज मैं आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहा हूँ जिसकी help से आप अपने android phone से अपने आस पास के wifi से बड़ी ही आसानी से connect हो सकते हैं। तो आइये जानते हैं इस कमाल की trick के बारे में ।

नोट : ये कोई wifi hacking का तरीका नही है । इस trick का misuse ना करें ये trick मैं आपको educational purpose से बता रहा हूँ । आप इस ट्रिक की मदद से अपनी emergency में काम ले सकते हैं या किसी को prank भी कर सकते हैं ।

इस trick को use करने के लिए आप को निचे लिखे सर्तों को पूरा करना पड़ेगा :- 


  1. आपका फ़ोन Android Smartphone होना चाहिए और version 5.0 से ज्यादा होना चाहिए शायद इससे निचे के version  में ये सही से काम नही करता ।
  2. इस ट्रिक की मदद से आप उन्ही wifi के network से connect हो सकते हैं जिनका security systerm WPA और WPS है ।
  3. इस बात की भी कोई गारंटी नही है की काम करेगा ही करेगा कभी कभार ये fail भी हो सकता है 
  4. इस trick का use आप अपने risk पर करें


अगर ऊपर लिखी सभी बातों से आप सहमत हैं तो ही आगे बढ़ें :-  

इस ट्रिक को use करने के लिए आप बस निचे लिखे steps को follow करते जाईये :

Step 1: सबसे पहले अपने फ़ोन में play store खोलिये और सर्च बॉक्स में टाइप कीजिये WPA WPS Tester
2017_03_10_09.44.39

Step 2: अब जो पहली application दिख रही है उसे install कर के open कर लें 
2017_03_10_09.45.35
Step 3: अब आपको कुछ इस तरह का interface दिखेगा अब ऊपर की तरफ दिए गए recycle जैसे बटन को tap करें फिर इसमें से उस wifi network पर क्लिक करें जिनके आगे हरे रंग का icon दिख रहा है जैसा की आप निचे image में देख सकते हैं । हरे रंग वाले पर इस लिए क्लिक करना है क्योकि उनसे connect होने के chances ज्यादा होते है ।

2017_03_10_09.38.32
Step 4: अब CONNECT AUTOMATIC PIN पर क्लिक करिये जैसा की आप निचे image में देख सकते हैं ।
2017_03_10_09.38.44
Step 5: अब आपको नीचे जैसा interface दिखेगा अब ये सबसे important काम है यहाँ पर थोड़ी देर wait करें  ।
2017_03_10_09.39.332017_03_10_09.39.45

Step 6: थोड़ी देर वेट करने के बाद जब ये app wifi से connect हो जायेगा तो जैसा नीचे image में दिखाए गया वैसा दिखेगा ।

2017_03_10_09.39.53

Step 7: फिर क्या? अब आपका फ़ोन कनेक्ट हो गया है wifi से जैसा की आप नीचे image में भी देख सकते हैं की मेरा फ़ोन भी विफई से कनेक्ट हो गया है । 

Inked2017_03_10_09.41.55_LI

तो दोस्तों मुझे  उम्मीद है की आपको ये पोस्ट बहुत ही पसंद आई होगी, अगर हाँ तो आप इस ट्रिक को अपने दोस्तों के साथ facebook और whatsapp पर share करें । मैं आगे भी ऐसे ही मजेदार पोस्ट लेकर आता रहूँगा ।

तब तक के लिए जय हिन्द !


No comments:

Post a Comment

Ads

Subscribe SMD News-Jara Hatke

Contact Form

Name

Email *

Message *