YouTube के बारे में 10 रोचक तथ्य [Top 10 interesting facts about YouTube] - Technical Next - Hindi & English

Technical Next - Hindi & English

Tech News | Review | Tips & Tricks | More.. In Hindi & English

Ads

PayOffers.in

Latest Update

LATEST UPDATES
» Asus ZenFone V» Nokia 9 Leaked» Panasonic Eluga Ray 500» How to Enable Multiple User Accounts on Any Android Device» 5 Best Chrome Extensions (Part 2)» 5 Best Chrome Extensions (Part 1)

Saturday, March 4, 2017

YouTube के बारे में 10 रोचक तथ्य [Top 10 interesting facts about YouTube]

हे दोस्तो, आपको YouTube के बारे मे तो पता ही होगा. ये वो वेबसाइट है जहाँ हर रोज़ लखो वीडियोस पब्लिश होते हैं लेकिन मुझे लगता है आप इसके बारे मे और अधिक न्ही जानते, इसलिए मैं आप को आज इसके 10 हैरान करने वाले facts के बारे मे बताऊंगा. ये पोस्ट बहुत  ही रोचक है. इस पोस्ट मे मैं आप को बताऊंगा YouTube के कुछ बहुत ही रोचक तथ्य या फॅक्ट्स के बारे मे. So Sit back, relax and let's get started!



1. क्या आप को पता है YouTube, गूगल के बाद दूसरी सबसे पॉपुलर वेबसाइट है.

2. YouTube पर 100 करोड़ से ज्यादा यूजर है जो इन्टरनेट की आबादी का 1/3र्ड हिस्सा है.

ये भी पढ़ें: YouTube videos को बिना software के कैसे download करें?

3. दोस्तों आप को ये बात जान कर हैरानी होगी कि YouTube के 50 % से ज्यादा यूजर मोबाइल या स्मार्टफोन से यूट्यूब का यूज़ करते हैं.

4. YouTube पर हर रोज़ 500 करोड़ से ज्यादा वीडियोस देखी जाती हैं.

5. YouTube पर हर मिनट 400 घंटे से ज्यादा विडियो उपलोड़े होती हैं

6. YouTube इतना पॉपुलर होने पर भी चीन, ईरान, सीरिया और जर्मनी जैसे कुछ देशों में बैन हैं.

7. YouTube की स्थापना चाड हर्ले, स्टीव चेन एंड जावेद करीम के द्वारा की गयी थी. ये तीनो पहले PayPal नामक कंपनी में काम करते थे और यही पर इनकी मुलाकात हुई थी.

8. YouTube पर सबसे पहले अपलोड किया गया वीडियो था "में अत थे ज़ू" था जिसे जावेद करीम के द्वारा 23 अप्रैल 2016 को अपलोड किया गया था. इस वीडियो को आप निचे देख भी सकते हैं.



9. YouTube का अकेले 30% का ट्रैफिक USA से आता है. बाकि का 70% USA के बाहर से आता है.

10.  YouTube को गूगल ने २००६ मे $1.64 Billion यानि 109323142500 ₹ में खरीद लिया था.
youtube facts, hindi facts, tech facts, youtube, upload, publish, download, watch youtube videos, videos in hindi, tech, first video on youtube, youtube video, me at the zoo, youtube in hindi, earn money from youtube, youtube facts in hindi, hindi tech
उम्मीद है आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आई होगी. अगर पसंद आई तोह निचे कमेंट कर के बताएं और मेरी इस इन्टरेस्टिंग पोस्ट को फेसबुक, ट्विटर और ग+ पर शेयर भी करें.

Thanks!

1 comment:

Ads

PayOffers.in

Subscribe SMD News-Jara Hatke